केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने मॉनसून सत्र (Monsoon session) को लेकर विपक्ष (INDIA BLOCK) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र (Monsoon session) में कांग्रेस (CONGRESS) समेत पूरे विपक्ष ने बहुत समय बर्बाद कर दिया है। अब हम देश का समय और पार्लियामेंट (Parliament) के समय को और बर्बाद नहीं होने देंगे। किरेने रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण बिलों को पारित करना चाहती है। दोनों सदनों में हम महत्वपूर्ण बिलों को पारित करेंगे।एक आदमी और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता जबरदस्ती हंगामा करता है। यहां लोगों ने सांसदों को चुनकर भेजा है ताकि वो जनता की बात रख सकें। ऐसे में अगर हर दिन हंगामा करना है तो फिर एमपी (mp) बने क्यों हैं। <br /> <br />#sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.108~GR.124~